आकासा एयर ने इंजन खरीदने को सीएफएम इंटरनेशनल के साथ किया समझौता

आकासा एयर ने इंजन खरीदने को सीएफएम इंटरनेशनल के साथ किया समझौता

आकासा एयर ने इंजन खरीदने को सीएफएम इंटरनेशनल के साथ किया समझौता
Modified Date: January 26, 2024 / 07:32 pm IST
Published Date: January 26, 2024 7:32 pm IST

मुंबई, 26 जनवरी (भाषा) घरेलू विमानन कंपनी अकासा एयर और इंजन विनिर्माता सीएफएम इंटरनेशनल ने शुक्रवार को एक समझौते की घोषणा की। इसके तहत अकासा एयर अपने 150 बोइंग 737 मैक्स विमानों के लिए 300 से अधिक सीएफएम लीप-1बी इंजन खरीदेगी।

अकासा एयर ने एक बयान में कहा कि समझौते में अतिरिक्त इंजन और सेवा अनुबंध भी शामिल है।

हालांकि, एयरलाइन ने सौदे के आकार का खुलासा नहीं किया।

 ⁠

आकास एयर ने 18 जनवरी को 150 बोइंग 737 मैक्स विमानों के ऑर्डर की घोषणा की थी।

कंपनी ने अगस्त 2022 में अपना परिचालन शुरू किया और पहले कुल 76 लीप-1बी- इंजन युक्त 737-8 विमानों का ऑर्डर दिया था।

वर्तमान में इनमें से 22 विमान सेवा में हैं।

भाषा रमण पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में