अक्षय कुमार ने मुंबई में 4.25 करोड़ रुपये में बेचा अपार्टमेंट:स्क्वायर यार्ड्स

अक्षय कुमार ने मुंबई में 4.25 करोड़ रुपये में बेचा अपार्टमेंट:स्क्वायर यार्ड्स

अक्षय कुमार ने मुंबई में 4.25 करोड़ रुपये में बेचा अपार्टमेंट:स्क्वायर यार्ड्स
Modified Date: January 24, 2025 / 01:03 pm IST
Published Date: January 24, 2025 12:10 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मुंबई के बोरीवली ईस्ट में अपना अपार्टमेंट 4.25 करोड़ रुपये में बेचा है।

रियल एस्टेट सलाहकार स्क्वायर यार्ड्स ने शुक्रवार को बयान में कहा, उसने इस लेनदेन से संबंधित संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों पर गौर किया।

अक्षय कुमार द्वारा बेची गई संपत्ति स्काई सिटी में स्थित है। स्काई सिटी को ओबेरॉय रियल्टी द्वारा विकसित किया गया है और यह 25 एकड़ में फैली हुई है।

 ⁠

स्क्वायर यार्ड्स ने कहा, ‘‘ कुमार द्वारा नवंबर 2017 में 2.38 करोड़ रुपये में खरीदा गया अपार्टमेंट हाल ही में 4.25 करोड़ रुपये में बेचा गया, जो मूल्य में 78 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।’’

इस अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 1,073 वर्ग फुट है। इसमें दो कार खड़ी करने का स्थान भी है।

इस लेनदेन में 25.5 लाख रुपये का स्टाम्प शुल्क भुगतान और 30,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क भी अदा किया गया।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।