नहीं काम करेगा WhatsApp, कंपनी ने यूजर्स को किया अलर्ट, देखिए कहीं सूची में आपका फोन भी तो नहीं
नहीं काम करेगा WhatsApp, कंपनी ने यूजर्स को किया अलर्ट! alert whatsapp will stop working on these mobiles check is yours smartphone is in ban
नई दिल्ली: मैसेजिंग ऐप WhatsApp के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं या यूं कहें तो गलत नहीं होगा कि WhatsApp आज आम से लेकर खास की जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है। यूजर्स को सुविधाएं देने के लिए कंपनी लगातार एप्लीकेशन में अपडेट करते रहती है। लेकिन अब कई वाट्सअप यूजर्स को तगड़ा झटका लगाने वाला है।WhatsApp जल्द ही कई मोबाइल फोन पर काम करना बंद कर देगा।
मिली जानकारी के अनुसार 40 से अधिक मोबाइल फोन हैं जिन पर व्हाट्सऐप काम करना बंद कर देगा। ये फोन iOS और Android दोनों हैं। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉयड 4.0.4 और पुराने वेरिएंट चलाने वाले स्मार्टफोन यूजर्स को व्हाट्सऐप सपोर्ट मिलना बंद हो जाएगा। जब Apple की बात आती है, तो iOS 9 पर चलने वाले iPhones बूट हो जाएंगे।
Read More: भारत में हिन्दू हो जाएंगे अल्पसंख्यक? जानिए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने क्या कहा
इस मॉडल के मोबाइल पर काम नहीं करेगा WhatsApp
1. Samsung Galaxy S3 Mini, Trend II, Trend Lite, Core, Ace 2
2. LG Optimus F7, F5, L3 II Dual, F7 II, F5 II
3. सोनी एक्सपेरिया
4. Huawei Ascend Mate and Ascend D2
5. Apple iPhone SE, 6S, और 6S Plus

Facebook



