अस्पताल की बंद पड़ी लिफ्ट में मिला नर कंकाल, प्रशासन में मचा हड़कंप, प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर

शहर के संजय गांधी अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सफाई करते वक्त सफाई कर्मियों को करीब 1 साल से बंद पड़ी लिफ्ट में नर कंकाल दिखा...इसके बाद सफाईकर्मियों ने अधिकारियों इसकी सूचना दी

अस्पताल की बंद पड़ी लिफ्ट में मिला नर कंकाल, प्रशासन में मचा हड़कंप, प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: September 4, 2021 9:41 pm IST

रीवा।Male skeleton found; शहर के संजय गांधी अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सफाई करते वक्त सफाई कर्मियों को करीब 1 साल से बंद पड़ी लिफ्ट में नर कंकाल दिखा…इसके बाद सफाईकर्मियों ने अधिकारियों इसकी सूचना दी…पुलिस ने नर कंकाल बरामद कर जांच शुरू कर दी है…आशंका जताई जा रही है कि तकनीकी खराबी के चलते जिस वक्त लिफ्ट बंद पड़ी उसी समय से व्यक्ति लिफ्ट के अंदर फंसा रह गया और उसकी जान चली गई…।

read more: पैरालंपिक समापन समारोह में स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अवनि लेखरा होंगी भारत की ध्वजवाहक

Male skeleton found : दरअसल, रीवा में सफाई अभियान चलाया जा रहा है…जिसके तहत कलेक्टर इलैया राजा टी अस्पताल में साफ सफाई का जायजा लेने वाले थे…इसे लेकर अस्पताल प्रबंधन तैयारियों में जुटा था…इसी दौरान बंद पड़ी लिफ्ट में नरकंकाल मिला…इस घटना से अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की पोल भी खुल गई है…इससे कई सवाल भी उठ रहे हैं…।

 ⁠

बड़ा सवाल ये है कि क्या प्रबंधन को लिफ्ट खराब होने की भनक नहीं थी…अगर उसे लिफ्ट में खराबी की बात पता थी तो आखिर लिफ्ट की मरम्मत क्यों नहीं कराई गई…..क्या एक साल के दौरान प्रबंधन ने लिफ्ट खोलने की जरूरत भी नहीं समझी…लिफ्ट में अगर खराबी आती है तो उसमें अलार्म की सुविधा होती है…व्यक्ति इमरजेंसी अलार्म बजाकर अपने फंसे होने की जानकारी दे सकते है…

read more: निशानेबाज नरवाल और शटलर भगत के स्वर्ण पदकों से भारत तालिका में 26वें स्थान पर
सवाल ये है कि जब लिफ्ट बंद हुई तो क्या अलार्म बजा ही नहीं…अगर अलार्म बजा तो आखिर उसे किसी ने सुना क्यों नहीं…या फिर लिफ्ट का अलार्म भी खराब था….बड़ा सवाल ये है भी है कि क्या लिफ्ट के मेनटेनेंस को नजर अंदाज किया जा रहा था….जिस व्यक्ति का नरकंकाल मिला है…वो आखिर है कौन….अब जब लापरवाही सामने आ चुकी है तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है….


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com