एल्गोक्वेंट फिनटेक को एक्सिस बैंक से 280 करोड़ रुपये का ऋण मिला

एल्गोक्वेंट फिनटेक को एक्सिस बैंक से 280 करोड़ रुपये का ऋण मिला

एल्गोक्वेंट फिनटेक को एक्सिस बैंक से 280 करोड़ रुपये का ऋण मिला
Modified Date: July 19, 2025 / 05:28 pm IST
Published Date: July 19, 2025 5:28 pm IST

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) एल्गोक्वेंट फिनटेक ने शनिवार को कहा कि उसे निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक से 280 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा मिली है।

कंपनी ने बयान में कहा कि इस राशि का उपयोग उसकी वृद्धि योजनाओं के वित्तपोषण और बाजार में उसकी स्थिति को मजबूत करने के लिए किया जाएगा।

अपनी वृद्धि और परिचालन रणनीति के तहत कंपनी ने अपनी गतिविधियों को बढ़ाने और उद्योग की गतिशील मांगों को पूरा करने के लिए जरूरी बैंक गारंटी और अन्य कार्यशील पूंजी सुविधाओं सहित विविध प्रकार के ऋण उपकरणों का लाभ उठाने के लिए एक्सिस बैंक से संपर्क किया।

 ⁠

कंपनी ने कहा, “गहन विचार-विमर्श और मूल्यांकन के बाद, एक्सिस बैंक ने आधिकारिक स्वीकृति पत्र में उल्लिखित मानक नियमों और शर्तों के अधीन, 280 करोड़ रुपये की ऋण सुविधाओं को मंजूरी दी।”

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में