OTT Release In December : इस हफ्ते होगा OTT पर धमाका! ब्लॉकबस्टर रिलीज़ जो आप नहीं कर सकते मिस, यहाँ चेक करें पूरी लिस्ट।
इस हफ्ते 15-21 दिसंबर 2025 OTT प्लेटफॉर्म्स पर धमाकेदार एंटरटेनमेंट का मज़ा जो आपके पूरे वीक को एंटरटेनमेंट से भर देंगी ,यहां पूर लिस्ट चेक कर सकते हैं.
OTT Release In December / Credit : Screen Grab/Youtube
- मिसेज देशपांडे: माधुरी दीक्षित की रोमांचक साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज, 19 दिसंबर से जियो हॉटस्टार पर।
- एमिली इन पेरिस सीजन 5: एमिली रोम में नए रोमांटिक और प्रोफेशनल चैलेंजेस का सामना करती हैं, 18 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर।
- फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 4: चार दोस्तों की कहानी, करियर, प्यार और दोस्ती की चुनौतियों के साथ, 19 दिसंबर से अमेज़न प्राइम वीडियो पर।
OTT Release In December: साल के आखिरी महीने में, इस हफ्ते यानी 15 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 तक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर धमाका होने वाला है। नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, ज़ी5 जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म्स पर इस हफ्ते कई नई फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। साल के अंत में ओटीटी प्रेमियों के लिए रोमांटिक, कॉमेडी, मिस्ट्री और थ्रिलर जैसे विभिन्न जॉनर की एंटरटेनमेंट सामग्री का पूरा इंतजाम किया गया है।
OTT Release In December इस हफ्ते की रिलीज़ में शामिल हैं माधुरी दीक्षित की ‘मिसेज देशपांडे’, चर्चित वेब सीरीज ‘एमिली इन पेरिस’, और कॉमेडी ड्रामा ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’। तो चलिए हम आपको इस हफ्ते रिलीज होने वाली सभी नई फिल्मों और सीरीज की पूरी लिस्ट बताते हैं, ताकि आपका एंटरटेनमेंट दोगुना हो जाए और आप इन्हें अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर सकें।
मिसेज देशपांडे
OTT Release In December नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित मिसेज देशपांडे एक बेहद प्रतीक्षित साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है, जिसमें माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में हैं। इस बार माधुरी ने अपने ग्लैमरस रोल से हटकर एक नया और अलग किरदार निभाया है। सीरीज की कहानी एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो आम दिखने में सिर्फ एक साधारण हाउसवाइफ लगती है, लेकिन असल में वह एक कुख्यात सीरियल किलर है और 25 साल की जेल की सजा काट रही है। सीरीज में कई रोमांचक ट्विस्ट और टर्न हैं, जो आपको हर पल चौंकाते रहेंगे। इसे 19 दिसंबर से जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
एक दीवाने की दीवानियत
OTT Release In December एक दीवाने की दीवानियत” मिलाप जवेरी द्वारा निर्देशित एक इंटेंस रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा ने शानदार अभिनय किया है। यह फिल्म साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही थी और बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था। अब यह फिल्म ओटीटी पर आने वाली है। इसे 16 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकेगा।
‘एमिली इन पेरिस’
रोमांटिक कॉमेडी सीरीज ‘एमिली इन पेरिस’ का पांचवां सीज़न अब रोम में सेट है। इस सीज़न में एमिली कूपर एजेंसी ग्रेटो रोम की हेड बनती हैं और इटली की राजधानी में अपने नए जीवन को एडजस्ट करती हैं। इस दौरान उन्हें प्रोफेशनल चुनौतियों और अपने इतालवी प्रेमी मार्सेलो मुरातोरी (यूजेनियो फ्रांसेस्किनी) के साथ रोमांटिक मोमेंट्स का सामना करना पड़ता है। सीरीज को 18 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
फोर मोर शॉट्स प्लीज सीज़न 4
मोस्ट पॉपुलर शो ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ के लास्ट सीज़न में चार दोस्तों दामिनी, अंजना, उमंग और सिद्धि की कहानी दिखाई गई है। यह चारों अपने करियर, प्यार, पहचान और दोस्ती को लेकर जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश करती हैं। साथ ही वे मिलकर इमोशनल उतार-चढ़ाव और जीवन की चुनौतियों का सामना करती हैं। इस सीज़न को 19 दिसंबर 2025 से अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Durg Suicide News: घर के अंदर इस हालत में मिली 10वीं कक्षा की छात्रा, देखकर परिजनों को भी नहीं हुआ यकीन
- Mohammed Moquim Suspended: मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ मुंह खोलना कांग्रेस नेता को पड़ा भारी, पार्टी बोली- अब आपकी जरूरत ही नहीं, सोनिया गांधी को लिखा था लेटर
- Delhi AQI Today Live News: बेहद खराब हुई दिल्ली की हवा, एक्यूआई लेवल ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, जानिए आज का क्या है अपडेट

Facebook



