Petrol Pump Closed: पूरे प्रदेश में दो दिनों तक बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप, सरकारी वाहनों को भी नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

Petrol Pump Closed: पूरे प्रदेश में दो दिनों तक बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप, सरकारी वाहनों को भी नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

Petrol Pump Closed: पूरे प्रदेश में दो दिनों तक बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप, सरकारी वाहनों को भी नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

Petrol Pump Licence Rules: पेट्रोल पंप खोलने के लिए नहीं लेना होगा लाइसेंस / Image Source: File

Modified Date: March 10, 2024 / 09:13 am IST
Published Date: March 10, 2024 9:13 am IST

जयपुर: Petrol Pump Closed: आम जनता को अगले दो दिन तक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, ऐसा इ​सलिए क्योंकि पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन आज प्रदेशव्यापी हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल का असर सुबह से ही देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल पंप पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं। पेट्रोल पंप बंद होने से लोगों को दिक्कत हो रही है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप आगामी दो दिनों तक बंद रहेंगे।

Read More: ग्रहों के राजकुमार के गोचर करने से रातोंरात बदलेगी इन राशि वालों की तकदीर, कोई नहीं रोक सकता इन राशि वालों को धनवान बनने से

Petrol Pump Closed: राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल के दौरान जिला प्रशासन को भी किसी भी तरह से पेट्रोल-डीजल उपलब्ध नहीं कराने का निर्णय लिया है। इसके अलावा लोकसभा चुनावों में सरकारी वाहनों को भी उधार पेट्रोल-डीजल देने पर रोक लगाने की घोषणा की है। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का कहना है की पड़ोसी राज्यों में वैट की दरें कम होने के कारण वहां सस्ता पेट्रोल और डीजल मिलता है। राजस्थान में वैट की दरें ज्यादा होने के कारण पिछले पांच साल में प्रदेश में 62 फीसदी पेट्रोल पंप बंद होने के कगार पर पहुंच गए हैं।

 ⁠

Read More: CG Municipal News: खरोरा नगर पंचायत को 46 लाख तो भिलाई नगर निगम को 17 करोड़ 24 लाख रुपये.. सरकार ने 22 पालिका-पंचायतों के लिए स्वीकृत किये 40.47 करोड़

उन्होंने आगे कहा कि वैट दरों में ज्यादा असामनता होने के कारण दूसरे राज्यों में पेट्रोल डीजल की बिक्री का आंकड़ा हर साल बढ़ता जा रहा है। वहीं राजस्थान के अधिकांश सीमावर्ती जिलों में पेट्रोल-डीजल की बिक्री लगातार कम होती जा रही है। पेट्रोल पंप संचालकों का आरोप है कि ऑयल कंपनियों की ओर से पिछले सात साल में डीलर कमीशन में बढ़ोतरी नहीं की गई है। वहीं ल्यूब ऑयल एवं प्रीमियम पेट्रोल प्रॉडेक्ट की जबरन आपूर्ति का दवाब पेट्रोल पंप संचालकों पर बना रखा है।

Read More: Rajmata Vijayaraje Scindia Airport Inauguration : सीएम डॉ मोहन यादव आज ग्वालियर प्रवास पर, राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में होंगे शामिल 

एसोसिएशन की बैठक में 10 मार्च को सुबह 6 बजे से 12 मार्च को सुबह 6 बजे तक पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर पूरी तरह बंद रखने की चेतावनी दी है। पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि तेल कंपनियों की मनमानी के कारण पेट्रोल पंप संचालकों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। पेट्रोल पंप संचालकों ने चेतावनी दी यदि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने पेट्रोल-डीजल की दरों में कमी की घोषणा नहीं की तो प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाकर पेट्रोल पंप संचालक लोकसभा चुनावों में भाजपा का विरोध जताएंगे। कल यानि 11 मार्च को सभी पेट्रोल पंप संचालक राजधानी जयपुर में स्टेच्यू सर्किल से सचिवालय तक विशाल रैली निकाल कर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध जताएंगे।

Read More: KC Venugopal on Arun Goel Resignation : चुनाव आयुक्त के इस्तीफे पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का बड़ा बयान, कहा – ‘यह काफी चौंकाने वाला फैसला है’ 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"