यामाहा की सभी बाइक इस साल के अंत तक ई-20 ईंधन के अनुकूल होंगी |

यामाहा की सभी बाइक इस साल के अंत तक ई-20 ईंधन के अनुकूल होंगी

यामाहा की सभी बाइक इस साल के अंत तक ई-20 ईंधन के अनुकूल होंगी

:   Modified Date:  February 13, 2023 / 03:57 PM IST, Published Date : February 13, 2023/3:57 pm IST

नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन कंपनी यामाहा की भारत में सभी मोटरसाइकिलें इस साल के अंत तक ई-20 ईंधन से चलने लगेंगी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि देश में 149सीसी से 155सीसी तक की सभी मोटरसाइकिलें मानक सुविधा के तौर पर ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस) के साथ आएंगी। कंपनी फिलहाल आर15एम और आर15वी4 में टीसीएस सुविधा देती थी और अब एफजेडएस-एफआई वी4 डीलक्स, एफजेड-एक्स और एमटी-15वी2 में भी यह सुविधा मिलेगी।

कंपनी ने कहा कि 2023 में पेश होने वाली बाइक ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक (ओबीडी-2) प्रणाली से लैस होंगी, जो इस साल एक अप्रैल से शुरू हो रहे उत्सर्जन नियमों के तहत अनिवार्य है।

ई-20 ईंधन में गैसोलीन के साथ 20 प्रतिशत एथनॉल होता है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)