रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने के बाद एल्युमीनियम वायदा कीमतों में गिरावट

रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने के बाद एल्युमीनियम वायदा कीमतों में गिरावट

रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने के बाद एल्युमीनियम वायदा कीमतों में गिरावट
Modified Date: January 7, 2026 / 06:27 pm IST
Published Date: January 7, 2026 6:27 pm IST

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) कमजोर वैश्विक संकेतों को देखते हुए ऊंचे स्तर पर की गई मुनाफावसूली से वायदा कारोबार में बुधवार को एल्युमीनियम की वायदा कीमत 317.80 रुपये प्रति किग्रा के रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में तीन दिनों की तेजी के बाद एल्युमीनियम के जनवरी माह की डिलिवरी वाले एल्युमीनियम अनुबंध का भाव 1.50 रुपये यानी 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 313.30 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। शुरुआती कारोबार मे यह तीन रुपये अथवा 0.95 प्रतिशत बढ़कर 317.80 प्रति किग्रा के रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचा था। मंगलवार को यह 314.80 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंउ हुआ था।

इसी प्रकार, इसके फरवरी माह की डिलिवरी वाले एल्युमीनियम अनुबंध का भाव 1.30 रुपये यानी 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 316.75 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। शुरुआती कारोबार मे यह 321.25 प्रति किग्रा के रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचा था।

 ⁠

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हालिया तेजी के बाद बाजार प्रतिभागियों द्वारा की गई मुनाफावसूली के कारण कमजोर वैश्विक रुख के अनुरूप एल्युमीनियम वायदा कीमतों में गिरावट आई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार, लंदन मेटल्स एक्सचेंज (एलएमई) में एल्युमीनियम वायदा कीमत 27.75 डॉलर या 0.89 प्रतिशत गिरकर 3,106.10 डॉलर प्रति टन रह गया। मंगलवार को यह 3,136.45 डॉलर प्रति टन के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

भाषा राजेश राजेश

राजेश


लेखक के बारे में