अमेजन वेब सर्विसेज तेलंगाना में डेटा केंद्रों के लिए 2.77 अरब डॉलर का निवेश करेगी

अमेजन वेब सर्विसेज तेलंगाना में डेटा केंद्रों के लिए 2.77 अरब डॉलर का निवेश करेगी

  •  
  • Publish Date - November 6, 2020 / 07:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

हैदराबाद, छह नवंबर (भाषा) तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री के टी रामा राव ने शु्क्रवार को कहा कि अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) कई डेटा केंद्रों की स्थापना के लिए तेलंगाना में 2.77 अरब अमेरिकी डॉलर (20,761 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी।

ये भी पढ़ें- इस विधानसभा सीट में हुआ फर्जी वोटिंग, वीडियो सामने आने के बाद पीठासीन अधिकारी ने

उन्होंने कहा कि यह राज्य के इतिहास में सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) है।

एडब्ल्यूएस अमेजन द्वारा पेश किया जाने वाला क्लाउड प्लेटफॉर्म है।

ये भी पढ़ें- BJP को वोट देने पर कांग्रेसी समर्थकों ने घर में घुसकर की मारपीट, एक ही

राव ने ट्वीट किया, ‘‘तेलंगाना के इतिहास में सबसे बड़े एफडीआई के बारे में बताते हुए खुशी है! कई बैठकों के बाद एडब्ल्यूएस ने तेलंगाना में कई डेटा केंद्रों की स्थापना के लिए 20,761 करोड़ रुपये (2.77 अरब डॉलर) के निवेश को अंतिम रूप दिया है। एडब्ल्यूएस क्लाउड के हैदराबाद रीजन के 2022 में शुरु होने की उम्मीद है।’’

एक विज्ञप्ति के मुताबिक राव ने अपनी दावोस यात्रा के दौरान एडब्ल्यूएस के अधिकारियों के साथ बैठक की थी और इसके बाद ही इस निवेश को लेकर सहमति बनी।