अंबुजा सीमेंट का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 51 प्रतिशत बढ़ा

अंबुजा सीमेंट का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 51 प्रतिशत बढ़ा

अंबुजा सीमेंट का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 51 प्रतिशत बढ़ा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: October 22, 2020 4:28 pm IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) अंबुजा सीमेंट्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वर्ष की सितंबर तिमाही में 50.51 प्रतिशत बढ़कर 803.50 करोड़ रुपये हो गया।

अंबुजा सीमेंट्स ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी।

उसने कहा कि वह जनवरी से दिसंबर का वित्त वर्ष मानती है। कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 533.85 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

 ⁠

कंपनी की जुलाई-सितंबर में तिमाही के दौरान परिचालन आय 1.51 प्रतिशत बढ़कर 6,169.47 करोड़ रुपये हो गयी, जो पूर्व वर्ष की समान तिमाही में 6,077.29 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का कुल खर्च आलोच्य तिमाही में 5,144.38 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 5,400.94 करोड़ रुपये था।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में