अमेरिका की कार कंपनी जनरल मोटर भारत में बंद करेगी वाहनों की बिक्री

अमेरिका की कार कंपनी जनरल मोटर भारत में बंद करेगी वाहनों की बिक्री

अमेरिका की कार कंपनी जनरल मोटर भारत में बंद करेगी वाहनों की बिक्री
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: May 19, 2017 7:26 am IST

 

अमेरि‍का की कार कंपनी जनरल मोटर्स इस साल के आखिर तक भारत में अपने वाहनों की बिक्री बंद कर देगी। कंपनी ने कहा है, कि‍ वो भारत से केवल कारों के एक्सपोर्ट पर फोकस करेगी। भारत में जनरल मोटर्स इंडि‍या.. शेवरले ब्रांड के तहत अपनी कारों को बेच रही है। इन कारों में सबसे पॉपुलर कार बीट है। इसके अलावा, स्पार्क, सेल, इन्जॉय, क्रूज, ट्रेलब्लेजर कारें शामिल हैं। कंपनी लगभग दो दशक से भारतीय बाजार में पैठ बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन लगातार नाकामी के चलते वाहनों की ब्रिकी बंद करने का फैसला किया गया है। कंपनी ने रूस और यूरोप सहित चार अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों से भी निकलने का फैसला किया है।

 

 ⁠


लेखक के बारे में