अमेरिका की कार कंपनी जनरल मोटर्स इस साल के आखिर तक भारत में अपने वाहनों की बिक्री बंद कर देगी। कंपनी ने कहा है, कि वो भारत से केवल कारों के एक्सपोर्ट पर फोकस करेगी। भारत में जनरल मोटर्स इंडिया.. शेवरले ब्रांड के तहत अपनी कारों को बेच रही है। इन कारों में सबसे पॉपुलर कार बीट है। इसके अलावा, स्पार्क, सेल, इन्जॉय, क्रूज, ट्रेलब्लेजर कारें शामिल हैं। कंपनी लगभग दो दशक से भारतीय बाजार में पैठ बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन लगातार नाकामी के चलते वाहनों की ब्रिकी बंद करने का फैसला किया गया है। कंपनी ने रूस और यूरोप सहित चार अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों से भी निकलने का फैसला किया है।