अमूल ने दूध, फल वाला नया झागदार पेय सेल्जर किया पेश

अमूल ने दूध, फल वाला नया झागदार पेय सेल्जर किया पेश

अमूल ने दूध, फल वाला नया झागदार पेय सेल्जर किया पेश
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: October 19, 2020 2:57 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) सहकारी डेयरी कंपनी, अमूल ने सोमवार को कहा कि उसने एक नया स्वास्थ्यवर्धक पेय ‘अमूल ट्रू सेल्जर’ निकाला है। इसमें दूध के अलावा फलों के रस और कार्बोनेटेड शीतल पेयों की तरह झाग उठाने वाली गैस का प्रयोग किया गया है।

अमूल ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत का पहला सेल्ज़र, अमूल ट्रू सेल्टज़र, फिलहाल नींबू और नारंगी के दो स्वादों में उपलब्ध है। इसके 200 मिलीलीटर की बोतल की कीमत 15 रुपये रखी गयी है।’’

ऑरेंज सेल्ज़र में 10 प्रतिशत संतरे का रस होता है।इसमें कोई कृत्रिम रंग या स्वाद नहीं है और सिर्फ 10 प्रतिशत चीनी को अलग से मिलाया गया है। इसी तरह, लेमन सेल्टज़र में 5 प्रतिशत नींबू का रस और 9 प्रतिशत अलग से चीनी डली है।

 ⁠

सभी आयु वर्ग के लोग इसका सेवन कर सकते है।

दोनों उत्पाद अभी गुजरात में मिल रहे हैं। अमूल जल्द ही इसके कोला, जीरा और ऐप्पल जैसे कई नए संस्करण को लायेगा।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में