नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) छोटे उपकरण बनाने वाली कंपनी सिंगर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय निवेशक उसके भारतीय कारोबार की होल्डिंग कंपनी में 42 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा।
सिंगर इंडिया लिमिटेड की प्रवर्तक इकाई रिटेल होल्डिंग्स इंडिया बीवी है।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि रिटेल होल्डिंग्स एशिया बीवी ने अपनी 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली सहायक कंपनी- रिटेल होल्डिंग्स इंडिया बीवी में लगभग 42 प्रतिशत हिस्सेदारी एक अंतरराष्ट्रीय निजी निवेशक को बेचने के लिए समझौता किया है।
सिंगर इंडिया ने हालांकि निवेशक या सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय