आनंद राठी वेल्थ का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़कर 100 करोड़ रुपये पर

आनंद राठी वेल्थ का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़कर 100 करोड़ रुपये पर

आनंद राठी वेल्थ का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़कर 100 करोड़ रुपये पर
Modified Date: October 13, 2025 / 08:08 pm IST
Published Date: October 13, 2025 8:08 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी आनंद राठी वेल्थ लि. का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़कर 100 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि बीते वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसने 76.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

आनंद राठी समूह की इकाई आनंद राठी वेल्थ की कुल आय आलोच्य तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 307.2 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले सितंबर तिमाही में 249.6 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

कंपनी ने प्रति शेयर छह रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है।

चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीने अप्रैल-सितंबर के दौरान, कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 29 प्रतिशत बढ़कर 193.8 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 149.8 करोड़ रुपये था।

आलोच्य अवधि में कुल आय 19 प्रतिशत बढ़कर 591.4 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले इसी अवधि में 495.1 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां सितंबर तिमाही में 22 प्रतिशत बढ़कर 91,568 करोड़ रुपये हो गईं, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की इसी तिमाही में 75,084 करोड़ रुपये थीं।

आनंद राठी वेल्थ ने बयान में कहा कि पिछली तिमाही और पूरे वर्ष के दौरान भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट के बावजूद कंपनी ने एक और तिमाही में लगातार अच्छी वृद्धि दर्ज की है। यह कंपनी के कारोबारी मॉडल की मजबूती और स्थिरता को दर्शाता है।

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में