आणंद का इंस्टिट्यूट आफ रुरल मैनेजमेंट आंध्र प्रदेश में खोलेगा नया परिस

आणंद का इंस्टिट्यूट आफ रुरल मैनेजमेंट आंध्र प्रदेश में खोलेगा नया परिस

  •  
  • Publish Date - December 20, 2020 / 01:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

अमरावती 20 दिसबंर (भाषा) गुजरात में आणंद स्थित इंस्टिट्यूट आफ रुरल मैनेजमेंट (आईआरएमए) अपना दूसरा परिसर आंध्र प्रदेश में कडप्पा जिले के पुलिवेंदुला जिले में में स्थापित करने जा रहा है। यह केंद्र आंध्र प्रदेश सरकार की पहल पर खोला जा रहा है।

मुख्यमंत्री वाई एस जगन रेड्डी अपने गृह-कस्बे में 24 दिसंबर को आईआरएमए -एपी की आधारशिला रखेंगे।

आईआरएमए के आंध्र प्रदेश परिसर की परियोजना से जुड़े एक आधिकारी ने कहा कि इसका उद्येश्य ग्रामीण युवाओं की प्रबंधन क्षमताओं का विस्तार करना है। इसमें ग्रामीण युवतियों के सशक्तीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उसने कहा कि आंध्र प्रदेश सरकार राज्य में सहकारी दुग्ध उद्योग को पुनर्जीवित और प्रोत्साहित करना चाहती है। आईआरएमए का यह परिसर इसके लिए अनुकूल वातावरण सृजित करने में सहायक होगा।

अधिकारी ने पीटीआई भाषा से कहा कि आईआरएमए-एपी की स्थापना पुलिवेंदुला में राज्य सरकार के पशुधन पर उन्नत अनुसंधान केंद्र (एपीसीसीएआरएल) परिसर में की जाएगी। इसके लिए वहां नयी सुविधाओं पर राज्य सरकार 83.59 करोड़ रुपये का व्यय करेगी।

भाषा मनोहर

मनोहर