एनारॉक ने परियोजना प्रबंधन सेवा क्षेत्र में प्रवेश किया, 550 लोगों की भर्ती की

एनारॉक ने परियोजना प्रबंधन सेवा क्षेत्र में प्रवेश किया, 550 लोगों की भर्ती की

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 03:26 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 03:26 PM IST

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) संपत्ति के बारे में परामर्श देने वाली कंपनी एनारॉक ने सोमवार को कहा कि उसने अपने व्यवसाय में विविधता लाने के लिए ‘परियोजना प्रबंधन एवं इंजीनियरिंग सेवा’ (पीएमईएस) क्षेत्र में प्रवेश किया है। कंपनी ने अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए लगभग 550 लोगों को काम पर रखा है।

मुंबई स्थित एनारॉक समूह ने पिछले वित्त वर्ष में 755 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की थी। उसे वित्त वर्ष 2026-27 के दौरान पीएमीएस व्यवसाय से 125 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है।

एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”हमने अपनी सेवाओं में विविधता लाने और रियल एस्टेट समाधानों के लिए एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं देने के तहत पीएमईएस व्यवसाय में कदम रखा है।”

उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपने ग्राहकों को सेवा देने के लिए लगभग 550 कर्मचारियों की नियुक्ति की है।

पुरी ने बताया कि कंपनी ने पहले ही कई अनुबंध हासिल कर लिए हैं, जिनसे परामर्श शुल्क के रूप में लगभग 80 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है।

उन्होंने कहा, ”हमें अगले वित्त वर्ष में पीएमईएस व्यवसाय से लगभग 125 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण