आंध्र प्रदेश और आरएमजेड ग्रुप ने दावोस में 10 अरब डॉलर की बुनियादी ढांचा साझेदारी की घोषणा की

आंध्र प्रदेश और आरएमजेड ग्रुप ने दावोस में 10 अरब डॉलर की बुनियादी ढांचा साझेदारी की घोषणा की

आंध्र प्रदेश और आरएमजेड ग्रुप ने दावोस में 10 अरब डॉलर की बुनियादी ढांचा साझेदारी की घोषणा की
Modified Date: January 20, 2026 / 08:23 pm IST
Published Date: January 20, 2026 8:23 pm IST

दावोस, 20 जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार ने मंगलवार को विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक 2026 में आरएमजेड ग्रुप के साथ एक रणनीतिक निवेश साझेदारी की घोषणा की। इसके तहत पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर डिजिटल, मिश्रित उपयोग और औद्योगिक बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा।

प्रस्तावित साझेदारी के तहत आरएमजेड ग्रुप विशाखापत्तनम के कपुलुप्पाडा चरण-1 आईटी पार्क में एक वैश्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) पार्क विकसित करने की योजना बना रहा है। इससे इस शहर को एक प्रमुख डिजिटल और जीसीसी केंद्र के रूप में स्थापित किया जा सकेगा।

 ⁠

इस परियोजना के तहत लगभग 50 एकड़ क्षेत्र में एक करोड़ वर्ग फुट का निर्मित स्थान बनाने की परिकल्पना की गई है। इसका मकसद वैश्विक उद्यमों को आकर्षित करना और विशाखापत्तनम के बढ़ते जीसीसी परिवेश को मजबूत करना है।

ग्रुप ने विशाखापत्तनम क्षेत्र में एक गीगावाट तक की लक्षित क्षमता वाला एक ‘हाइपरस्केल डेटा सेंटर क्लस्टर’ स्थापित करने का भी प्रस्ताव दिया है। यह सुविधा उन्नत डिजिटल और कृत्रिम मेधा कार्यों का समर्थन करेगी, जिसमें स्थिरता, हरित ऊर्जा एकीकरण और भविष्य के लिए तैयार बुनियादी ढांचे पर जोर दिया जाएगा।

आरएमजेड ग्रुप रायलसीमा के टेकुलोडु में लगभग 1,000 एकड़ में फैला एक औद्योगिक एवं लॉजिस्टिक पार्क स्थापित करने की योजना बना रहा है। इस परियोजना का मकसद विनिर्माण, वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक गतिविधियों को बढ़ावा देना और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करना है।

यह घोषणा आंध्र प्रदेश सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री और आरएमजेड ग्रुप के चेयरमैन की उपस्थिति में की गई।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में