पेटीएम में चार प्रतिशत हिस्सेदारी 2,066 करोड़़ रुपये में बेचेगी एंट ग्रुप |

पेटीएम में चार प्रतिशत हिस्सेदारी 2,066 करोड़़ रुपये में बेचेगी एंट ग्रुप

पेटीएम में चार प्रतिशत हिस्सेदारी 2,066 करोड़़ रुपये में बेचेगी एंट ग्रुप

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2025 / 09:50 PM IST
,
Published Date: May 12, 2025 9:50 pm IST

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) वित्तीय सेवा कंपनी एंट ग्रुप फिनटेक कंपनी ‘वन 97 कम्युनिकेशंस’ में चार प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 2,066 करोड़ रुपये में बेचने जा रही है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

वन 97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व है।

उन्होंने कहा कि यह बिक्री, 13 मई को बीएसई और एनएसई पर थोक सौदों के माध्यम से की जायेगी और इसमें नोएडा स्थित पेटीएम के 2.55 करोड़ शेयरों की बिक्री की जानी है।

एंट ग्रुप, जिसे पहले एंट फाइनेंशियल के रूप में जाना जाता था, चीन के अलीबाबा समूह की एक संबद्ध कंपनी है।

सूत्रों के अनुसार, निवेश बैंकिंग फर्म गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस हिस्सेदारी बिक्री के लिए नियोजन एजेंट हैं।

25 अगस्त, 2023 को, एंट समूह ने पेटीएम में 3.6 प्रतिशत हिस्सेदारी को 2,037 करोड़ रुपये में बेचा था।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)