ओएनडीसी में शामिल होने वाले किसी भी ‘मार्केटप्लेस’ को गंभीर प्रतिबद्धता दिखानी चाहिए: गोयल
ओएनडीसी में शामिल होने वाले किसी भी 'मार्केटप्लेस' को गंभीर प्रतिबद्धता दिखानी चाहिए: गोयल
नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि जो भी ऑनलाइन खुदरा विक्रेता सरकार के ‘ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स’ (ओएनडीसी) से जुड़ना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए गंभीर प्रतिबद्धता दिखानी चाहिए।
उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बेंगलुरु में ‘ओएनडीसी एलिवेट’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे किसी भी ‘मार्केटप्लेस’ को सिर्फ नाम करने के लिए इससे नहीं जुड़ना चाहिए।
ओएनडीसी एक गैर-लाभकारी कंपनी है, जो विक्रेताओं, लॉजिस्टिक सेवाप्रदाताओं और भुगतान गेटवे परिचालकों को स्वैच्छिक आधार पर सेवाएं देती है। ओएनडीसी से जुड़ते समय प्रत्येक भागीदार को यह घोषणा करनी होती है कि वह पूरी तरह से नीति का पालन करेगा।
मंत्री ने कहा कि नेटवर्क पर विक्रेताओं की बड़ी संख्या खुद ओएनडीसी के प्रभाव का प्रमाण है।
गोयल ने कहा, ”ओएनडीसी में शामिल होने वाले किसी भी मार्केटप्लेस को गंभीर प्रतिबद्धता के साथ यहां आना चाहिए, न कि सिर्फ नाम करने के लिए।”
उन्होंने यह भी बताया कि जब कोई मंच ओएनडीसी पर आता है, तो उनकी भावना लेने के साथ ही देने की भी होनी चाहिए। नेटवर्क से लाभ लेने के साथ ही उसे नेटवर्क की प्रगति में योगदान भी करना चाहिए।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



