भुवनेश्वर के अलावा, चार शहर डिजिटल केंद्र के रूप में विकसित होंगे: ओडिशा मुख्यंमत्री

भुवनेश्वर के अलावा, चार शहर डिजिटल केंद्र के रूप में विकसित होंगे: ओडिशा मुख्यंमत्री

भुवनेश्वर के अलावा, चार शहर डिजिटल केंद्र के रूप में विकसित होंगे: ओडिशा मुख्यंमत्री
Modified Date: August 11, 2025 / 01:07 pm IST
Published Date: August 11, 2025 1:07 pm IST

भुवनेश्वर, 11 अगस्त (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि उनकी सरकार भुवनेश्वर के अलावा, चार और शहरों को डिजिटल केंद्र के रूप में विकसित करने और युवाओं को एआई, साइबर सुरक्षा और कई अन्य उभरती तकनीकों से लैस करने के लिए प्रयास कर रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार कटक, राउरकेला, संबलपुर और बरहामपुर में आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपुर्ण कदम उठा रही है।

एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने अनुसंधान, ‘ओ-चिप’ कार्यक्रम चलाने, तकनीकी सहयोग को मजबूत करने और राज्य में स्टार्टअप नेटवर्क को मजबूत करने के लिए चार समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं।

 ⁠

उन्होंने कहा कि यहां दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान अनुसंधान, पायलट परियोजनाओं, नीतिगत सुझाव और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी विभाग तथा आईआईटी भुवनेश्वर के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

उन्होंने बताया कि ‘ओ-चिप’ कार्यक्रम चलाने के लिए राज्य के स्वामित्व वाले ओडिशा कंप्यूटर एप्लीकेशन सेंटर और सेमीकंडक्टर फैबलेस एक्सेलरेटर लैब (एसएफएएल) के बीच एक और समझौता हुआ है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य सेमीकंडक्टर डिजाइन और निर्माण के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाना और उच्च कौशल वाले रोजगार पैदा करना है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में