अपोलो ग्रीन एनर्जी अगले वर्ष लाएगी आईपीओ

अपोलो ग्रीन एनर्जी अगले वर्ष लाएगी आईपीओ

अपोलो ग्रीन एनर्जी अगले वर्ष लाएगी आईपीओ
Modified Date: November 5, 2024 / 11:37 am IST
Published Date: November 5, 2024 11:37 am IST

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) अपोलो इंटरनेशनल समूह की इकाई अपोलो ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) अपनी विस्तार योजनाओं को समर्थन देने और नई परियोजनाएं हासिल करने के लिए अगले साल सार्वजनिक होने की तैयारी कर रही है।

इसके अलावा, कंपनी 2025 तक 10,000 करोड़ रुपये का परियोजना खंड बनाने की तैयारी में है।

अपोलो ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजय गुप्ता ने कहा, ‘‘ 200 से अधिक पेशेवरों तथा 3,500 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक के साथ हम ऐसी परियोजनाएं देने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करें और स्थिरता को बढ़ावा दें। 2025 में आने वाला हमारा आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) हमारे वित्तीय आधार को और मजबूत करेगा, जिससे हम अपने परिचालन को बढ़ा पाएंगे, साथ ही अत्याधुनिक अक्षय ऊर्जा प्रौद्योगिकियों में निवेश कर पाएंगे।’’

 ⁠

एजीईएल एक अग्रणी इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण (ईपीसी) कंपनी है जो नवीकरणीय ऊर्जा में विशेषज्ञता रखती है।

कंपनी का लक्ष्य भारत के स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है।

एजीईएल ने कहा, सौर, हरित हाइड्रोजन तथा जल ऊर्जा परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर कंपनी न केवल देश के ऊर्जा बदलाव का समर्थन करती है, बल्कि हितधारकों को दीर्घकालिक मूल्य भी प्रदान करती है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में