अपोलो टायर्स की अगले साल के आरंभ में ‘व्रेडेस्टीन’ को पेश करने का लक्ष्य

अपोलो टायर्स की अगले साल के आरंभ में ‘व्रेडेस्टीन’ को पेश करने का लक्ष्य

अपोलो टायर्स की अगले साल के आरंभ में ‘व्रेडेस्टीन’ को पेश करने का लक्ष्य
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: November 26, 2020 10:43 am IST

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) अपोलो टायर्स अपने यूरोपीय टायर ब्रांड ‘व्रेडेस्टीन’ को अगले साल की शुरुआत से भारत में पेश करने की योजना बना रही है।

कंपनी के उप-प्रमुख एवं प्रबंधनिदेशक नीरज कंवर ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी ‘रीप्लेसमेंट’ के बाजार में प्रीमियम कारों को अपनी सेवायें देने की ओर ध्यान दे रही है। वह विश्लेषकों के साथ एक कांफ्रेंस काल कर रहे थे।

प्रमुख घरेलू टायर कंपनी ने वर्ष 2009 में नीदरलैंड स्थित ‘व्रेडेस्टीन बन्डेन बीवी’ (वीबीबीवी) का रूस की दिवालिया हो चुकी सबसे बड़ी टायर निर्माता कंपनी एम्टेल से अधिग्रहण किया था।

 ⁠

व्रेडेस्टीन टायर वर्तमान में यूरोप, अमेरिका, मध्य पूर्व, अफ्रीका और कुछ आसियान देशों में बेचे जाते हैं।

अपोलो टायर्स ने वर्ष 2013 में भारतीय बाजार में प्रायोगिक परियोजना के तौर पर ‘व्रेडेस्टीन’ के टायर को पेश किया था। हालांकि, उस समय की प्रतिक्रिया को देखने के बाद कंपनी ने पेशकश की योजनाओं को स्थगित कर दिया था।

महंगे कारों की बिक्री में वृद्धि और आयातित टायर पर प्रतिबंध के बीच, यह कंपनी अब देश में इस टायर का निर्माण करना चाहती है। उसने इसके लिए मशीने मंगा ली हैं।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में