फॉक्सकॉन के हैदराबाद संयंत्र में बनेंगे एप्पल के एयरपॉड
फॉक्सकॉन के हैदराबाद संयंत्र में बनेंगे एप्पल के एयरपॉड
नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) आईफोन विनिर्माता कंपनी एप्पल हैदराबाद में स्थित फॉक्सकॉन के संयंत्र में अपने वायरलेस ईयरबड्स एयरपॉड का उत्पादन शुरू करेगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार, फॉक्सकॉन ने हैदराबाद संयंत्र के लिए 40 करोड़ डॉलर के निवेश को मंजूरी दे दी है। दिसंबर 2024 तक यहां बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।
एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ फॉक्सकॉन की हैदराबाद फैक्टरी में एयरपॉड बनाए जाएंगे। दिसंबर तक फैक्टरी में बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।’’
मामले की जानकारी रखने वाले एक और सूत्र ने इसकी पुष्टि की है।
आईफोन और फॉक्सकॉन को इस संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए भेजे गए ईमेल का खबर लिखने तक कोई जवाब नहीं आया था।
एप्पल का यह दूसरा उत्पाद होगा जिसका उत्पादन भारत में होगा। इसके पहले अमेरिकी कंपनी अपने लोकप्रिय उत्पाद आईफोन का भारत में उत्पादन करने की घोषणा कर चुकी है।
भाषा निहारिका प्रेम
प्रेम

Facebook



