एप्पल की पहली छमाही में स्मार्टफोन आपूर्ति 21.5 प्रतिशत बढ़ी, वीवो शीर्ष पर कायम

एप्पल की पहली छमाही में स्मार्टफोन आपूर्ति 21.5 प्रतिशत बढ़ी, वीवो शीर्ष पर कायम

एप्पल की पहली छमाही में स्मार्टफोन आपूर्ति 21.5 प्रतिशत बढ़ी, वीवो शीर्ष पर कायम
Modified Date: August 11, 2025 / 06:23 pm IST
Published Date: August 11, 2025 6:23 pm IST

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) देश के भीतर एप्पल के स्मार्टफोन की आपूर्ति इस साल जनवरी-जून की अवधि में 21.5 प्रतिशत बढ़कर 59 लाख इकाई पर पहुंच गई जबकि आईफोन 16 सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रहा। सोमवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

बाजार अनुसंधान कंपनी आईडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 की पहली छमाही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कुल सात करोड़ इकाइयों की आपूर्ति हुई जो सालाना आधार पर 0.9 प्रतिशत अधिक है। वहीं, अप्रैल-जून तिमाही में यह वृद्धि 7.3 प्रतिशत रही।

यह आंकड़े कंपनियों की तरफ से खुदरा बिक्री चैनलों को भेजे गए फोन के हैं।

 ⁠

रिपोर्ट कहती है कि चीनी स्मार्टफोन विनिर्माताओं वनप्लस, पोको, शाओमी और रियलमी की आपूर्ति में गिरावट आने के बीच एप्पल ने मजबूत प्रदर्शन किया।

जून तिमाही में एप्पल की आपूर्ति 19.7 प्रतिशत बढ़कर 27 लाख इकाई रही। इसके साथ ही भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एप्पल की हिस्सेदारी 7.5 प्रतिशत हो गई।

पिछली तिमाही में 19 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ वीवो ने लगातार छठी बार बाजार में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि कोरियाई कंपनी सैमसंग 14.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही।

ओप्पो की आपूर्ति 25.4 प्रतिशत बढ़कर 13.4 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी तक पहुंच गई। मोटोरोला की 39.4 प्रतिशत वृद्धि के साथ आठ प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी रही जबकि आईक्यू का बाजार हिस्सा 4.3 प्रतिशत रहा।

हालांकि वनप्लस की फोन आपूर्ति में जून तिमाही में 39.4 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई जिसकी वजह से उसकी हिस्सेदारी घटकर 2.5 प्रतिशत रह गई।

इसी तरह रियलमी की हिस्सेदारी घटकर 9.7 प्रतिशत और शाओमी की हिस्सेदारी गिरकर 9.6 प्रतिशत रह गई।

प्रीमियम स्मार्टफोन खंड (52,000-70,000 रुपये कीमत) में 96.4 प्रतिशत की सबसे तेज वृद्धि हुई, जिसमें आईफोन 16 और आईफोन 15 मॉडलों की बड़ी हिस्सेदारी रही।

सुपर-प्रीमियम खंड (70,000 रुपये से ऊपर) में 15.8 प्रतिशत वृद्धि के बावजूद हिस्सेदारी सात प्रतिशत पर स्थिर रही, जहां सैमसंग ने 49 प्रतिशत के साथ एप्पल (48 प्रतिशत) को पीछे छोड़ दिया।

आईडीसी के एशिया प्रशांत क्षेत्र की वरिष्ठ शोध प्रबंधक उपासना जोशी ने कहा कि मध्य-श्रेणी वाले फोन के बाजार में अत्यधिक मॉडल पेश किए जाने से प्रतिस्पर्धा बढ़ी है, जिससे त्योहारी मौसम में अधिशेष स्टॉक रहने की आशंका है।

जून तिमाही में स्मार्टफोन का औसत बिक्री मूल्य 10.8 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 275 अमेरिकी डॉलर हो गया।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में