नौ जनवरी को 242 जिलों में लगेगा अप्रैंटिसशिप मेला

नौ जनवरी को 242 जिलों में लगेगा अप्रैंटिसशिप मेला

  •  
  • Publish Date - January 6, 2023 / 10:28 PM IST,
    Updated On - January 6, 2023 / 10:28 PM IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप यानी प्रशिक्षण मेले का अगला चरण नौ जनवरी को 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 242 जिलों में आयोजित किया जाएगा।

सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस कदम का मकसद ‘स्किल इंडिया मिशन’ के तहत देश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना है।

सरकार ने अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के जरिए हर साल 10 लाख युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य तय किया है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण