संदीप प्रधान ने सेबी के पूर्णकालिक सदस्य का कार्यभार संभाला

संदीप प्रधान ने सेबी के पूर्णकालिक सदस्य का कार्यभार संभाला

  •  
  • Publish Date - December 5, 2025 / 10:17 PM IST,
    Updated On - December 5, 2025 / 10:17 PM IST

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) बाजार नियामक सेबी ने शुक्रवार को घोषणा की कि संदीप प्रधान ने उसके पूर्णकालिक सदस्य के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।

नियामक ने एक बयान में कहा कि चार दिसंबर को कार्यभार संभालने वाले प्रधान, बाजार मध्यस्थों, वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) से संबंधित विभागों, सूचना प्रौद्योगिकी प्रभाग, निवेशक सहायता और शिक्षा कार्यालय, साथ ही राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान के विनियमन और पर्यवेक्षण की देखरेख करेंगे।

सेबी में शामिल होने से पहले वह पुणे में आयकर महानिदेशक (जांच) थे।

अपने साढ़े तीन दशक से भी अधिक के करियर में प्रधान ने आयकर विभाग में विभिन्न पदों पर कार्य किया।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय