आर्सेलरमित्तल की अप्रैल-जून तिमाही की शुद्ध आय में 72.9 प्रतिशत की गिरावट
आर्सेलरमित्तल की अप्रैल-जून तिमाही की शुद्ध आय में 72.9 प्रतिशत की गिरावट
नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) दुनिया की अग्रणी एकीकृत इस्पात तथा खनन कंपनी आर्सेलरमित्तल की 30 जून 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही में शुद्ध आय 72.9 प्रतिशत घटकर 50.4 करोड़ डॉलर रह गई।
कंपनी ने पिछले वर्ष की इसी अवधि में 186 करोड़ अमेरिकी डॉलर की शुद्ध आय दर्ज की थी।
आर्सेलरमित्तल ने एक बयान में कहा, अप्रैल-जून अवधि में कंपनी की बिक्री घटकर 1624.9 करोड़ डॉलर रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 18,60.6 करोड़ डॉलर थी।
कंपनी ने कहा कि चीन से निर्यात के कारण इस्पात बाजार अस्थिर स्थिति में आ गया है।
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आदित्य मित्तल ने कहा, ‘‘ कंपनी का मानना है कि मौजूदा बाजार स्थितियां सतत नहीं हैं। मांग के सापेक्ष चीन के अत्यधिक उत्पादन के कारण घरेलू इस्पात का प्रसार बहुत कम है…यूरोप तथा अमेरिका दोनों में इस्पात की कीमतें सीमांत लागत से कम हैं।’’
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



