कृत्रिम मेधा एक अवसर, इससे नौकरियां बढ़ेंगी: गोयल

कृत्रिम मेधा एक अवसर, इससे नौकरियां बढ़ेंगी: गोयल

कृत्रिम मेधा एक अवसर, इससे नौकरियां बढ़ेंगी: गोयल
Modified Date: September 2, 2025 / 03:37 pm IST
Published Date: September 2, 2025 3:37 pm IST

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि कृत्रिम मेधा (एआई) के क्षेत्र में काफी अवसर है और इससे देश में रोजगार बढ़ेगा।

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मैंने अपने कार्यालय से कहा है कि निर्णय लेने वाले स्तर पर प्रत्येक व्यक्ति के पास अपने फोन या लैपटॉप पर एआई, चैटजीपीटी या जो भी उपलब्ध हो, उसका नवीनतम संस्करण होना चाहिए।’’

गोयल ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘इसलिए हम इसका उपयोग करेंगे, लेकिन इस शर्त के साथ कि वे जो भी सूचना देंगे, वह एआई की सहायता से तैयार किया गया हो…और उसकी पुष्टि की गई हो।’’

 ⁠

मंत्री ने कहा कि यह एक ऐसा विचार है जिसका समय आ गया है।

उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जो हमेशा नई प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए तैयार रहता है। कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो लिखेंगे कि एआई जैसी प्रौद्योगिकियों का रोजगार पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा।

हालांकि, गोयल ने कहा कि इससे विचलित नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘एआई की अपनी भूमिका होगी…एआई के अनैतिक इस्तेमाल की समस्या रहेगी, इसलिए इसे दूर करने के लिए मानवीय हस्तक्षेप की आवश्यकता होगी। इससे रोजगार ही बढ़ेंगे। भारत के लोग काफी तेज हैं…। इसलिए मैं इसे एक बेहतरीन अवसर मानता हूं। हमें इसे अपनाना चाहिए।’’

मंत्री ने कहा कि अनैतिक इस्तेमाल या अन्य समस्याएं आने तक कुछ समय के लिए रुकावटें आ सकती हैं, लेकिन लंबे समय में यह भारत के लिए बहुत अच्छा होगा।

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में