अरविंद लिमिटेड का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 70 प्रतिशत बढ़कर 106.74 करोड़ रुपये

अरविंद लिमिटेड का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 70 प्रतिशत बढ़कर 106.74 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - November 7, 2025 / 03:24 PM IST,
    Updated On - November 7, 2025 / 03:24 PM IST

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) कपड़ा एवं परिधान कंपनी अरविंद लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 70 प्रतिशत बढ़कर 106.74 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई सिंतबर तिमाही में 62.77 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

अरविंद लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई सितंबर तिमाही में उसकी परिचालन आय 2,371.14 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,188.31 करोड़ रुपये थी।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का कुल व्यय 2,237.22 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,065.57 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने निवेशकों को दी प्रस्तुति में बताया कि दूसरी तिमाही में कपड़ा और परिधान दोनों में मजबूत वृद्धि दर्ज की गई।

भाषा योगेश रमण

रमण