अशोक बिल्डकॉन को मालदीव के फही धीरिउल्हुन कॉरपोरेशन से 1,018 करोड़ रुपये का ठेका मिला

अशोक बिल्डकॉन को मालदीव के फही धीरिउल्हुन कॉरपोरेशन से 1,018 करोड़ रुपये का ठेका मिला

अशोक बिल्डकॉन को मालदीव के फही धीरिउल्हुन कॉरपोरेशन से 1,018 करोड़ रुपये का ठेका मिला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: May 28, 2021 6:17 am IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) अवसंरचना क्षेत्र की कंपनी अशोक बिल्डकॉन ने शुक्रवार को कहा कि उसे मालदीव के फही धीरिउल्हुन कॉरपोरेशन से 1,018.36 करोड़ रुपये का ठेका मिला है, जिसके तहत 2,000 आवासीय इकाइयों का निर्माण किया जाएगा।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे मालदीव सरकार के स्वामित्व वाले फही धीरिउल्हुन कॉरपोरेशन से स्वीकृति पत्र मिला है, जिसके तहत इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) आधार पर 2,000 आवासीय इकाइयों को तैयार करना है।

कंपनी ने कहा कि इस परियोजना की कुल राशि लगभग 1,018.36 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

 ⁠

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में