अशोक चौधरी अमूल ब्रांड की संचालक संस्था के चेयरमैन निर्वाचित

अशोक चौधरी अमूल ब्रांड की संचालक संस्था के चेयरमैन निर्वाचित

अशोक चौधरी अमूल ब्रांड की संचालक संस्था के चेयरमैन निर्वाचित
Modified Date: July 22, 2025 / 04:01 pm IST
Published Date: July 22, 2025 4:01 pm IST

आणंद (गुजरात), 22 जुलाई (भाषा) सहकारी नेता अशोक चौधरी मंगलवार को ‘अमूल’ ब्रांड का संचालन करने वाली सहकारी संस्था ‘गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ’ (जीसीएमएमएफ) के निर्विरोध चेयरमैन चुने गए।

यह महासंघ गुजरात और देश के कई अन्य राज्यों में दूध और डेयरी उत्पादों का विपणन करता है।

आणंद के जिला कलेक्टर और चुनाव अधिकारी प्रवीण चौधरी ने बताया कि गोरधन धमेलिया को जीसीएमएमएफ का निर्विरोध वाइस चेयरमैन चुना गया है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘अशोक चौधरी और गोरधन धमेलिया निर्विरोध चुने गए क्योंकि इन पदों के लिए कोई अन्य नामांकन प्राप्त नहीं हुआ था।’’

जीसीएमएमएफ के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के चुनाव के लिए महासंघ की यहां बैठक आयोजित हुई थी। गुजरात की 18 सहकारी डेयरी समिति इस महासंघ की सदस्य हैं।

अशोक चौधरी मेहसाणा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ (दूधसागर डेयरी) के प्रमुख हैं जबकि धमेलिया राजकोट जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड (गोपाल डेयरी) के चेयरमैन हैं।

जीसीएमएमएफ का चेयरमैन चुने जाने के बाद अशोक चौधरी ने कहा कि वह महासंघ के विकास को सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे, क्योंकि लगभग 36 लाख डेयरी किसान इससे जुड़े हुए हैं।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में