एशियन पेंट्स का पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 24.64 प्रतिशत घटकर 1,186.79 करोड़ रुपये

एशियन पेंट्स का पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 24.64 प्रतिशत घटकर 1,186.79 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - July 17, 2024 / 06:05 PM IST,
    Updated On - July 17, 2024 / 06:05 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) एशियन पेंट्स लिमिटेड का जून में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 24.64 प्रतिशत घटकर 1,186.79 करोड़ रुपये रह गया है। भीषण गर्मी और आम चुनाव के कारण मांग में कमी से कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है।

कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि में एकीकृत शुद्ध लाभ 1,574.84 करोड़ रुपये रहा था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून तिमाही में उसकी परिचालन आय घटकर 8,969.73 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9,182.31 करोड़ रुपये थी।

कुल व्यय बढ़कर 7,559.04 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 7,305.09 करोड़ रुपये था।

एशियन पेंट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित सिंगले ने कहा, ‘‘ पेंट उद्योग के लिए मांग कमजोर रही। इस तिमाही में भीषण गर्मी और आम चुनाव का प्रभाव मांग पर पड़ा।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय