एशियन पेंट्स का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 46.8 प्रतिशत बढ़कर 1,018.23 करोड़ रुपये

एशियन पेंट्स का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 46.8 प्रतिशत बढ़कर 1,018.23 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - November 12, 2025 / 03:54 PM IST,
    Updated On - November 12, 2025 / 03:54 PM IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) एशियन पेंट्स का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 46.8 प्रतिशत बढ़कर 1,018.23 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने बुधवार को वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर के वित्तीय परिणामों की घोषणा की।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 693.66 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

वित्त वर्ष 2025- 26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की बिक्री से प्राप्त आय 6.38 प्रतिशत बढ़कर 8,513.70 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,003.02 करोड़ रुपये थी।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एशियन पेंट्स का कुल व्यय 7,376.69 करोड़ रुपये रहा।

एशियन पेंट्स ने शेयर बाजार को दी एक अलग सूचना में बताया कि बुधवार को हुई उसके निदेशक मंडल की बैठक में चालू वित्त वर्ष के लिए एक रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 4.50 रुपये के अंतरिम लाभांश के भुगतान को मंजूरी दी गई।

भाषा योगेश अजय

अजय