एशियन पेंट्स का मुनाफा तीसरी तिमाही में 23.5 प्रतिशत घटकर 1,128.4 करोड़ रुपये

एशियन पेंट्स का मुनाफा तीसरी तिमाही में 23.5 प्रतिशत घटकर 1,128.4 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - February 4, 2025 / 03:22 PM IST,
    Updated On - February 4, 2025 / 03:22 PM IST

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) एशियन पेंट्स ने मंगलवार को बताया कि कमजोर मांग और कमजोर त्योहारी सत्र के कारण चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 23.5 प्रतिशत घटकर 1,128.43 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में 1,475.16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

दिसंबर, 2024 तिमाही में एशियन पेंट्स का परिचालन राजस्व छह प्रतिशत घटकर 8,549.44 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 9,103.09 करोड़ रुपये था।

एशियन पेंट्स ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान धीमी मांग की स्थिति के साथ ही त्योहारी सत्र के कमजोर रहने से राजस्व प्रभावित हुआ।

दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 7,224.10 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 1.33 प्रतिशत कम है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित सिंगले ने कहा कि खासतौर से शहरी केंद्रों में मांग कमजोर रहने से दिसंबर तिमाही में पेंट उद्योग प्रभावित हुआ।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय