एस्टर की संयुक्त उद्यम इकाई ने टोयो इंजीनियरिंग इंडिया को इनफिनिट लूप परियोजपा के लिए दिया ठेका
एस्टर की संयुक्त उद्यम इकाई ने टोयो इंजीनियरिंग इंडिया को इनफिनिट लूप परियोजपा के लिए दिया ठेका
नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) लूप इंडस्ट्रीज ने बुधवार को कहा कि भारत में उसकी संयुक्त उद्यम इकाई एस्टर लूप इनफिनिट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (ईएलआईटीई) ने विनिर्माण संयंत्र ‘इनफिनिट लूप इंडिया’ परियोजना के लिए टोयो इंजीनियरिंग इंडिया प्राइवेट लि. को इंजीनियरिंग ठेका दिया है।
ईएलआईटीई, लूप इंडस्ट्रीज और एस्टर इंडस्ट्रीज लिमिटेड की संयुक्त उद्यम इकाई है।
कंपनी ने बयान में कहा कि इस ठेके में विस्तृत डिजाइन, खरीद इंजीनियरिंग और तकनीकी कार्य शामिल होगा।
इनफिनिट लूप इंडिया विनिर्माण संयंत्र पैकेजिंग एवं कपड़ा क्षेत्रों की मांग को पूरा करने के लिए रणनीतिक रूप से स्थित है। इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 70,000 टन पीईटी रेजिन है। परियोजना के 2027 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।
लूप इंडस्ट्रीज के मुख्य परिचालन अधिकारी अदेल एस्सद्दाम ने कहा, ‘‘ भारत की पहली ‘इनफिनिट लूप’ सुविधा स्थापित करने के इस महत्वपूर्ण चरण में टोयो के साथ सहयोग करने को लेकर हम उत्साहित हैं। ’’
टोयो इंजीनियरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, भारत में बड़े पैमाने पर औद्योगिक एवं पेट्रोरसायन परियोजनाओं को क्रियान्वित करने के चार दशकों से अधिक के अनुभव वाली विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण) कंपनी है।
एस्टर इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरविंद सिंघानिया ने कहा, ‘‘टोयो के साथ हमारी विस्तृत इंजीनियरिंग साझेदारी भारत की पहली इनफिनिट लूप सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। टोयो के पास इंजीनियरिंग विशेषज्ञता है और साथ मिलकर हम एक विश्व स्तरीय संयंत्र के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं जो भारत में ‘पीईटी रीसाइक्लिंग’ को एक नई परिभाषा दे सकता है।’’
भाषा निहारिका रमण
रमण
निहारिका

Facebook



