AstraZeneca gets approval for breast cancer drug in India

अब बाजार में मिलेगी ब्रेस्ट कैंसर की ये नई दवा, DCGI ने दी मंजूरी

डीसीजीआई ने स्तन कैंसर के शुरुआती चरण से गुजर रहे वयस्क मरीजों के उपचार में लिंपार्जा दवा के इस्तेमाल की मंजूरी दी है

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : August 19, 2022/6:34 pm IST

नयी दिल्ली। breast cancer drug:  दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका इंडिया को स्तन कैंसर के उपचार में उपयोग की जाने वाली दवा को बाजार में उतारने के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ेंः ‘साजिशें मुझे नहीं तोड़ पाएंगी’ CBI ने घर पर दी दस्तक तो ट्वीट कर बोले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

डीसीजीआई ने स्तन कैंसर के शुरुआती चरण से गुजर रहे वयस्क मरीजों के उपचार में लिंपार्जा दवा के इस्तेमाल की मंजूरी दी है।

breast cancer drug  : एस्ट्राजेनेका इंडिया ने एक बयान में बताया कि यह अनुमति तीसरे चरण के परीक्षण के नतीजों को देखते हुए दी गई है जिनमें यह दवा उपचार में मददगार बताई गई है। इस मंजूरी के साथ ही अब इस दवा को अमेरिका, यूरोपीय संघ, जापान और कई अन्य देशों के साथ भारत में भी मंजूरी मिल गई है।

यह भी पढ़ेंः  IBC Open Window: क्यों घिर गए सिसोदिया, क्या है केजरीवाल की शराब नीति, क्या सच्ची है 144 करोड़ की अनियमितता के पीछे की कहानी

breast cancer drug in India : एस्ट्राजेनेका इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं कंट्री प्रमुख गगनदीप सिंह ने कहा, ‘‘लिंपार्जा को नियामकीय मंजूरी मिलने से भारत में कैंसर उपचार के लिए समाधान देने की खातिर नवोन्मेष और क्लिनिकल अनुसंधान की हमारी बढ़ती क्षमताएं और मजबूत होंगी।’’

और भी है बड़ी खबरें…