एथर एनर्जी की तमिलनाडु में अपना दूसरा विनिर्माण संयंत्र लगाने की योजना |

एथर एनर्जी की तमिलनाडु में अपना दूसरा विनिर्माण संयंत्र लगाने की योजना

एथर एनर्जी की तमिलनाडु में अपना दूसरा विनिर्माण संयंत्र लगाने की योजना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : November 29, 2021/4:27 pm IST

मुंबई, 29 नवंबर (भाषा) हीरो मोटोकॉर्प समर्थित दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी एथर एनर्जी तमिलनाडु में अपना दूसरा विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की योजना बना रही है।

कंपनी के अनुसार यह संयंत्र 2022 में शुरू होगा। इसके शुरू होने से कंपनी को अपनी उत्पादन क्षमता 1.20 लाख इकाई से बढ़ाकर चार लाख इकाई सालाना करने में मदद मिलेगी।

एथर एनर्जी ने बयान में कहा कि बिजलीचालित दोपहिया वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए नया संयंत्र तमिलनाडु के होसुर में स्थापित किया जाएगा।

बेंगलुरु स्थित एथर एनर्जी ने इस साल की शुरुआत में होसुर में अपनी पहली विनिर्माण सुविधा स्थापित की थी। नए संयंत्र में लिथियम-आयन बैटरी पर भी ध्यान दिया जाएगा, जो कंपनी के लिए एक प्रमुख क्षेत्र है।

कंपनी के अनुसार, इस नए संयंत्र से उसे अपनी उत्पादन क्षमता को चार लाख इकाई प्रतिवर्ष करने में मदद मिलेगी, जो वर्तमान में 1,20,000 इकाई सालाना है।

भाषा जतिन अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)