एथर एनर्जी ने आईपीओ से पहले बड़े निवेशकों से 1,340 करोड़ रुपये जुटाए

एथर एनर्जी ने आईपीओ से पहले बड़े निवेशकों से 1,340 करोड़ रुपये जुटाए

एथर एनर्जी ने आईपीओ से पहले बड़े निवेशकों से 1,340 करोड़ रुपये जुटाए
Modified Date: April 25, 2025 / 10:33 pm IST
Published Date: April 25, 2025 10:33 pm IST

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) एथर एनर्जी ने अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 1,340 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी 28 अप्रैल को अपना 2,981 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आ रही है। इसका मूल्य दायरा 304-321 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

बीएसई की वेबसाइट पर अपलोड सूचना के मुताबिक, आईपीओ खुलने के पहले एथर एनर्जी ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 1,340 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

 ⁠

प्रमुख एंकर निवेशकों में कस्टडी बैंक ऑफ जापान, फ्रैंकलिन टेम्पलटन और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी शामिल हैं।

इस आईपीओ में 2,626 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तकों की तरफ से 1.1 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है।

कंपनी आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग महाराष्ट्र में एक नया संयंत्र स्थापित करने और कर्ज कम करने के लिए करेगी।

भाषा प्रेम प्रेम अनुराग

अनुराग


लेखक के बारे में