एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने ग्राहकों को बीमा उत्पाद उपलब्ध कराने को एलआईसी के साथ की साझेदारी

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने ग्राहकों को बीमा उत्पाद उपलब्ध कराने को एलआईसी के साथ की साझेदारी

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने ग्राहकों को बीमा उत्पाद उपलब्ध कराने को एलआईसी के साथ की साझेदारी
Modified Date: June 30, 2025 / 07:41 pm IST
Published Date: June 30, 2025 7:41 pm IST

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) लघु वित्त संस्थान एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने सोमवार को बीमा उत्पाद बेचने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की।

बैंक ने बयान में कहा कि इस गठजोड़ के तहत, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) एलआईसी के जीवन बीमा उत्पादों को वितरित करेगा। इन उत्पादों में टर्म इंश्योरेंस, एंडोमेंट प्लान, पेंशन उत्पाद और बच्चों के लिए विशेष योजनाएं शामिल हैं।

ये उत्पाद एयू एसएफबी के 21 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 2,456 बैंक केंद्रों पर उपलब्ध होंगी। इससे गांवों और कस्बों में एलआईसी की पहुंच का काफी विस्तार होगा।

 ⁠

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के कार्यकारी निदेशक और उप-मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तम टिबरेवाल ने कहा, ‘‘यह रणनीतिक साझेदारी दो संस्थानों को एक साथ लाती है जो वित्तीय सेवाओं से वंचित और ऐसी सेवाओं तक कम पहुंच वाले लोगों को समावेशी वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी वितरण क्षमता और एलआईसी के भरोसेमंद बीमा उत्पादों का लाभ उठाकर, हमारा लक्ष्य भारत भर में ग्राहकों को व्यापक सुरक्षा और सेवानिवृत्ति समाधान प्रदान करना और कुल मिलाकर बैंक के अनुभव को बढ़ाना है।’’

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में