ऑडी ने भारत में पेश किया ए4 का विशेष संस्करण, कीमत ₹57.11 लाख से शुरू
ऑडी ने भारत में पेश किया ए4 का विशेष संस्करण, कीमत ₹57.11 लाख से शुरू
मुंबई, नौ जून (भाषा) लग्जरी कार विनिर्माता ऑडी ने सोमवार को भारत में अपनी लोकप्रिय कार ‘ऑडी ए4’ के नए सिग्नेचर संस्करण को पेश करने की घोषणा की। इसकी शुरुआती कीमत 57.11 लाख रुपये है।
जर्मन कंपनी ने एक बयान में कहा कि ऑडी ए4 मॉडल के सिग्नेचर संस्करण की सीमित इकाइयां ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। यह संस्करण कई नई खूबियों एवं खास सुविधाओं से लैस है।
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि ऑडी ए4 का यह विशेष संस्करण ग्राहकों को बेहतरीन स्टाइल एवं खूबियों से सुसज्जित कार खरीदने का मौका देगा।
यह कार 2.0 लीटर के टीएफएसआई इंजन से संचालित होती है जो 204 हार्स पावर की ताकत पैदा करता है। इसके दम पर कार महज 7.1 सेकंड में ही 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण

Facebook



