अरबिंदो फार्मा के बोर्ड ने 750 करोड़ रुपये की शेयर पुनर्खरीद योजना को मंजूरी दी

अरबिंदो फार्मा के बोर्ड ने 750 करोड़ रुपये की शेयर पुनर्खरीद योजना को मंजूरी दी

अरबिंदो फार्मा के बोर्ड ने 750 करोड़ रुपये की शेयर पुनर्खरीद योजना को मंजूरी दी
Modified Date: July 18, 2024 / 07:03 pm IST
Published Date: July 18, 2024 7:03 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) अरबिंदो फार्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 750 करोड़ रुपये तक की शेयर पुनर्खरीद योजना को मंजूरी दे दी है।

अरबिंदो फार्मा ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने कुल चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के 0.88 प्रतिशत तक के 51,36,986 शेयरों को वापस खरीदने की मंजूरी दी है।

कंपनी 750 करोड़ रुपये तक की कुल राशि के लिए 1,460 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयर खरीदेगी।

 ⁠

दवा कंपनी ने कहा कि टेंडर के जरिये 750 करोड़ रुपये की शेयर पुनर्खरीद योजना के लिए 30 जुलाई को रिकॉर्ड तिथि तय की गई है। 30 जून के अंत तक कंपनी में प्रवर्तकों की 51.8 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और म्यूचुअल फंड के पास क्रमशः 16.73 प्रतिशत और 19.17 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में