अरबिंदो फार्मा ने नैट्रोल एलएलजसी की बिक्री का सौदा पूरा किया

अरबिंदो फार्मा ने नैट्रोल एलएलजसी की बिक्री का सौदा पूरा किया

अरबिंदो फार्मा ने नैट्रोल एलएलजसी की बिक्री का सौदा पूरा किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: December 1, 2020 7:28 am IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा ने अपनी अमेरिकी अनुषंगी की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई नैट्रोल एलएलसी की बिक्री का सौदा पूरा कर लिया है। नैट्रोल एलएलसी की बिक्री निजी इक्विटी कंपनी न्यू माउंटेन कैपिटल को की गई है।

इस साल अक्टूबर में कंपनी ने नैट्रोल एलएलसी की बिक्री निजी इक्विटी कंपनी न्यू माउंटेन कैपिटल को 55 करोड़ डॉलर में करने की घोषणा की थी।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में अरविंदो फार्मा ने कहा है कि उसने इस बिक्री सौदे को 30 नवंबर, 2020 को पूरा कर लिया है।

 ⁠

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में