अरबिंदो फार्मा का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 61 प्रतिशत बढ़कर 919 करोड़ रुपये पर
अरबिंदो फार्मा का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 61 प्रतिशत बढ़कर 919 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) अरबिंदो फार्मा ने शनिवार को बताया कि जून 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 61 प्रतिशत बढ़कर 919 करोड़ रुपये हो गया।
हैदराबाद स्थित दवा विनिर्माता ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 571 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि जून तिमाही में परिचालन आय बढ़कर 7,567 करोड़ रुपये हो गयी, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 6,851 करोड़ रुपये थी।
अरबिंदो फार्मा के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के नित्यानंद रेड्डी ने कहा, ”हम इस तिमाही में अपने लगातार मजबूत प्रदर्शन से खुश हैं, जिसमें हमारे सभी व्यावसायिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय आय वृद्धि हुई है।”
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



