ऑस्ट्रेलिया के जौ निर्यातक ने चीन की पाबंदी को दी चुनौती

ऑस्ट्रेलिया के जौ निर्यातक ने चीन की पाबंदी को दी चुनौती

ऑस्ट्रेलिया के जौ निर्यातक ने चीन की पाबंदी को दी चुनौती
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: September 2, 2020 12:51 pm IST

कैनबरा, दो सितंबर (एपी) ऑस्ट्रेलिया के एक जौ निर्यातक ने चीन की व्यापार पाबंदी को चुनौती देने का निर्णय लिया है। कंपनी का कहना है कि चीन ने 2019 में भेजी गयी खेप को आधार बनाकर यह कार्रवाई की है।

चीन ने ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी अनाज निर्यातक कंपनी सीबीएच ग्रेन प्राइवेट लिमिटेड के जौ निर्यात पर मंगलवार को रोक लगा दी है। चीन ने कहा कि अनाज में मिलावट के कारण यह फैसला लिया गया है। चीन ने ऑस्ट्रेलिया के प्राधिकरणों को निर्यात की निगरानी में सुधार करने को भी कहा है।

सीबीएच के मुख्य विपणन एवं व्यापार अधिकारी जेसन क्रेग ने बुधवार को कहा कि पिछले साल दिसंबर में जो खेप भेजी गयी थी, चीन ने उसके आधार पर रोक लगाया है। उन्होंने कहा कि उक्त खेप की फिर से जांच की गयी थी और उसमें मिलावट की मात्रा उस सीमा के अंदर थी, जिसके ऊपर दोनों देशों के बीच सहमति है।

 ⁠

क्रेग ने कहा, ‘‘यह वित्तीय असर को लेकर नहीं है। यह वासतव में प्रतिष्ठा का सवाल है।’’

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के द्वारा कोरोना वायरस बीमारी की जांच की बात करने से नाराज होकर चीन पहले ही मई में भारी शुल्क के जरिये ऑस्ट्रेलियाई जो की राहें बंद कर चुका है। ऐसे में कंपनी पर इस नयी रोक का वित्तीय प्रभाव नगण्य रहने का अनुमान है।

एपी सुमन मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में