वाहन कंपनियों ने भरा फर्राटा, मारुति, हुंदै, टाटा मोटर्स की बिक्री दहाई अंक में बढ़ी |

वाहन कंपनियों ने भरा फर्राटा, मारुति, हुंदै, टाटा मोटर्स की बिक्री दहाई अंक में बढ़ी

वाहन कंपनियों ने भरा फर्राटा, मारुति, हुंदै, टाटा मोटर्स की बिक्री दहाई अंक में बढ़ी

:   Modified Date:  December 1, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : December 1, 2022/9:00 pm IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) कार विनिर्माताओं के लिए नवंबर 2022 अब तक का सबसे अच्छा महीना रहा। त्योहारी सत्र खत्म होने के बाद भी निजी उपयोग के लिए वाहनों की मजबूत मांग बनी हुई है और 2022 में रिकॉर्ड बिक्री होने की उम्मीद है।

प्रमुख वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया, हुंदै, टाटा मोटर्स और महिंद्रा ने बताया कि पिछले महीने उनकी थोक बिक्री दहाई अंक में बढ़ी। इस तरह यात्री वाहन उद्योग ने नवंबर में अब तक की सबसे अच्छी वृद्धि दर्ज की।

किआ इंडिया, होंडा कार्स, स्कोडा और एमजी मोटर ने भी पिछले महीने मजबूत बिक्री दर्ज की।

हालांकि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और निसान ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में नवंबर 2021 की तुलना में उनकी थोक बिक्री घट गई।

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल थोक बिक्री नवंबर, 2022 में 14 प्रतिशत बढ़कर 1,59,044 इकाई रही।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने नंवबर, 2021 में डीलरों को 1,39,184 वाहनों की आपूर्ति की थी।

बयान में कहा गया है कि इस दौरान एमएसआई की घरेलू बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 1,39,306 इकाई रही। उसने नवंबर, 2021 में 1,17,791 इकाइयों की बिक्री की थी।

समीक्षाधीन महीने में कंपनी की छोटी कारों- ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 17,473 इकाई से बढ़कर 18,251 इकाई हो गयी।

इसी तरह कॉम्पैक्ट खंड में कंपनी की बिक्री भी 57,019 इकाई से बढ़कर 72,844 इकाई हो गयी। इस खंड में कंपनी स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल बेचती है।

एमएसआई ने कहा कि ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा जैसे ‘यूटिलिटी’ वाहनों की बिक्री भी बढ़कर 32,563 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 24,574 इकाई रही थी।

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे उद्योग की थोक बिक्री पिछले महीने 31 प्रतिशत बढ़कर 3,22,860 इकाई रही जो पिछले साल नवंबर महीने में 2,45,636 इकाई थी।

श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘उद्योग के लिये यह नवंबर महीने में अबतक की सर्वाधिक बिक्री है। इससे पहले, नवंबर 2020 में सर्वाधिक 2.86 लाख वाहन बिके थे।’’

हुंदै मोटर इंडिया ने बताया कि पिछले साल नवंबर में 37,001 इकाइयों की तुलना में नवंबर 2022 में उसकी थोक बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर 48,003 इकाई हो गई।

हुंदै मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी 2022 में रिकॉर्ड घरेलू बिक्री दर्ज करने के लिए तैयार है।

टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की थोक बिक्री पिछले महीने 55 प्रतिशत बढ़कर 46,037 इकाई रही। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 29,778 इकाई था।

इसी तरह, महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बिक्री नवंबर में 56 प्रतिशत बढ़कर 30,392 इकाई रही।

किआ इंडिया के उपाध्यक्ष और बिक्री तथा विपणन के प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने कहा कि ग्राहकों की भावनाओं में सुधार और मांग में बढ़ोतरी के चलते कंपनी इस साल रिकॉर्ड बिक्री दर्ज कर सकती है।

समीक्षाधीन अवधि में होंडा कार्स की थोक बिक्री सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 7,051 इकाई रही।

होंडा कार्स इंडिया के निदेशक (विपणन और बिक्री) युइची मुराता ने कहा कि अपेक्षाकृत बेहतर आर्थिक संभावनाओं की वजह से त्योहारी सत्र के बाद भी कारों की मांग अच्छी बनी हुई है।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की थोक बिक्री हालांकि नवंबर 2022 में 10 प्रतिशत घटकर 11,765 इकाई रही। इसी तरह निसान ने भी बिक्री में कमी की बात कही।

दूसरी ओर, स्कोडा ऑटो इंडिया ने बताया कि नवंबर 2022 में बिक्री दोगुनी होकर 4,433 इकाई हो गई। इसी तरह एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 64 फीसदी बढ़कर 4,079 इकाई रही।

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि उसकी थोक बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 3,90,932 इकाई हो गई। कंपनी ने नवंबर 2021 में 3,49,393 इकाई बेची थी।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एमएमएसआई) की नवंबर 2022 में घरेलू बिक्री 38 प्रतिशत बढ़कर 3,53,540 इकाई रही। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल इसी महीने में उसकी घरेलू बिक्री 2,56,174 इकाई थी।

टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा कि पिछले महीने घरेलू बाजार में उसकी बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 1,91,730 इकाई रही।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)