एवीपीएल इंटरनेशनल ने रक्षा ड्रोन के लिए 10 लाख डॉलर के अनुसंधान एवं विकास निवेश की घोषणा की

एवीपीएल इंटरनेशनल ने रक्षा ड्रोन के लिए 10 लाख डॉलर के अनुसंधान एवं विकास निवेश की घोषणा की

एवीपीएल इंटरनेशनल ने रक्षा ड्रोन के लिए 10 लाख डॉलर के अनुसंधान एवं विकास निवेश की घोषणा की
Modified Date: July 4, 2025 / 02:10 pm IST
Published Date: July 4, 2025 2:10 pm IST

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) ड्रोन विनिर्माण एवं प्रशिक्षण कंपनी एवीपीएल इंटरनेशनल ने रक्षा ड्रोन के अनुसंधान एवं विकास के लिए 10 लाख डॉलर (करीब 8.5 करोड़ रुपये) के निवेश की शुक्रवार को घोषणा की।

कंपनी ने अप्रैल 2025 तक ड्रोन प्रशिक्षण एवं विनिर्माण के लिए 1.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर की प्रतिबद्धता जताई थी।

बयान के अनुसार, ‘‘ निवेश भारत के ड्रोन परिवेश में महत्वपूर्ण अंतराल से निपटने पर केंद्रित है, जैसे कि आयातित घटकों पर निर्भरता कम करना, बेहतर ड्रोन विकसित करना और महत्वपूर्ण संपत्तियों की रक्षा के लिए स्वदेशी ‘काउंटर-यूएएस’ क्षमताओं का निर्माण करना है।’’

 ⁠

यह निवेश एवीपीएल के बिहार और हिसार स्थित संयंत्रों में विनिर्माण बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में भी योगदान देगा।

एवीपीएल.. ड्रोन प्रौद्योगिकी, सटीक कृषि, भू-स्थानिक जानकारी, रक्षा एवं और अन्य ड्रोन-आधारित समाधान जैसे मानचित्रण, ‘स्कैनिंग’ और निगरानी का काम करती है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में