एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 62 प्रतिशत बढ़कर 5,853 करोड़ रुपये |

एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 62 प्रतिशत बढ़कर 5,853 करोड़ रुपये

एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 62 प्रतिशत बढ़कर 5,853 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  January 23, 2023 / 07:03 PM IST, Published Date : January 23, 2023/7:03 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक का चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 62 प्रतिशत बढ़कर 5,853 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बताया कि ब्याज आय में वृद्धि और फंसे कर्ज में कमी से उसका मुनाफा बढ़ा है।

दिसंबर, 2021 की तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 3,614 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 26,862 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की 21,101 करोड़ रुपये की आय हुई थी।

कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसकी ब्याज आय 32 प्रतिशत बढ़कर 11,459 रुपये हो गई जबकि शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) बढ़कर 4.26 प्रतिशत हो गया।

बैंक का परिचालन लाभ सालाना आधार पर 51 प्रतिशत बढ़कर 9,277 करोड़ हो गया।

गैर निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) भी 2021-22 की तीसरी तिमाही के अंत में 3.17 की तुलना में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में सुधकर 2.38 प्रतिशत रह गईं। सकल एनपीए भी 0.91 प्रतिशत से बेहतर होकर 0.47 प्रतिशत हो गया।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)