baaz electric scooter launch Great features at low price

Baaz electric scooter: अब पेट्रोल के टेंशन को कहें अलविदा, महज 35 हजार रु में मिलेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत में फीचर्स भी शानदार

Baaz electric scooter launch: भारत में तेजी से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है। पेट्रोल का रेट बढ़ने से लोग का इलेक्ट्रिक...

Edited By: , November 29, 2022 / 08:56 PM IST

Baaz electric scooter launch: भारत में तेजी से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है। पेट्रोल का रेट बढ़ने से लोग का इलेक्ट्रिक बाइक की ओर तेजी से रुझान बढ़ रहा है। हर कोई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहता है। ऐसे में बाइक निर्माता कंपनी तेजी से इस क्षेत्र में निवेश कर रही हैं। कंपटिशन बढ़ता जा रहा है।  चाहे इलेक्ट्रिक कार हो या फिर इलेक्ट्रिक स्कूटर सबकी तेजी से डिमांड बढ़ रही है। अब ओला और बजाज जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए मार्केट में बाज की एंट्री हो गई है। ये फीचर्स के मामले में ही नहीं बल्कि कीमत में भी ग्राहकों को आकर्षिक करने वाला साबित हो सकता है। कंपनी के मुताबिक इसकी कीमत महज 35 हजार रुपए होगी।

कंपनी का कहना है कि बैटरी स्वैपिंग स्टेशन से बैटरी को बदलकर नॉन-स्टॉप सफर का मजा ले सकेंगे। ये स्वैपिंग स्टेशन अलग-अलग मौसम के हिसाब से डिजाइन किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे बारिश और धूल के लिए ऑल वेदर IP65 रेटिंग दी गई है। कंपनी ने इसे लॉन्च कर दिया है, लेकिन फिलहाल इसकी रेंज का खुलासा नहीं किया है।

Read More: Corona new varient: कोरोना के 2 नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, जानें वेक्सीन कितनी कारगार और भारत पर क्या होगा असर? 

IIT दिल्ली स्थित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप कंपनी बाज बाइक्स ने ईवी मार्केट में जोरदार एंट्री मारी है। कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘बाज’ लॉन्च कर दिया है। इस ई-स्कूटर में बैटरी स्वैपिंग की सुविधा दी गई है। इसके स्वैपिंग प्लेटफॉर्म में 9 बैटरी फिक्स की जा सकती है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी सिर्फ 90 सेकेंड में बदली जा सकती है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Electric Scooter Baaz: बाज ई-स्कूटर की लंबाई 1624mm, चौड़ाई 680mm और ऊंचाई 1052mm है। इसमें 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी गई है। इसकी बैटरी में एल्युमिनियम केसिंग में फिट लिथियम-ऑयन सेल से लैस पॉड्स हैं। इसके अलावा इसकी एनर्जी डेंसिटी 1028Wh है और यह वाटरप्रूफ और स्प्लैश प्रूफ है। बाज बाइक्स का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह से की-लैस है और इसके लिए लाइसेंस की जरूरत भी नहीं है। बाज ई-स्कूटरमें सेफ्टी फीचर की बात करें तो आग लगने, पानी भरने या किसी आपात स्थिति के दौरान राइजर को अलर्ट मिलता है। इसके साथ ही इसमें इसमें फाइंड माय स्कूटर ऑप्शन मौजूद है।